magbo system

Editor

भेलूपुर पुलिस ने वाहन चोर पकड़ा, दो चोरी की बाइक बरामद

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चल रहे अभियान में भेलूपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना भेलूपुर की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया और उसके पास से दो चोरी की दोपहिया गाड़ियां बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी बब्बल मिश्रा, उम्र 22 वर्ष, दुर्वासा का पुरा थाना अदलहट जिला मिर्जापुर का रहने वाला है। वह शहर के विभिन्न इलाकों से दोपहिया वाहन चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में रहता था।

VK Finance

सूचना के बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कई और वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस उसके नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों की जानकारी जुटा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी समेत रोहित त्रिपाठी, दिवेश, अवधेश कुमार, सूरज भारती और संदीप कुमार शामिल थे। पुलिस टीम ने समय रहते कार्रवाई कर इलाके में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment