magbo system

Editor

नेहरू मार्केट से अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

VK Finance

वाराणसी। सिगरा थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब बिक्री के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 37 बोतल अंग्रेजी शराब (6.66 लीटर) और 38 केन बियर (19 लीटर) के साथ कुल 25.66 लीटर शराब तथा ₹2540 नकद बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मन्नू यादव (37 वर्ष) पुत्र कविलास यादव, निवासी ग्राम दोपही अगरौली, थाना हल्दी, जिला बलिया (वर्तमान में दुकान नंबर 32-ए, इंग्लिशिया लाइन, वाराणसी) के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 0444/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

थाना सिगरा प्रभारी संजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इंग्लिशिया लाइन स्थित नेहरू मार्केट में दबिश दी, जहां आरोपी कार्टून और लाल बोरी में शराब-बियर रखकर बेच रहा था। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, मगर टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह रात्रि में चोरी-छिपे शराब-बियर बेचता है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment