अग्निवीर जीडी भर्ती रैली: 1028 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, 671 हुए सफल -टूटी पाइपलाइन से अभ्यर्थी परेशान

छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में बुधवार को सेना भर्ती रैली के तहत अग्निवीर जीडी (Azamgarh) के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। इस चरण के लिए कुल 1275 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इनमें से 1028 अभ्यर्थियों ने रेस में हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा और शारीरिक परीक्षण के बाद 671 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी मेहनत और तैयारी से सेना में शामिल होने के अपने सपने की ओर एक और कदम बढ़ाया।

भर्ती प्रक्रिया का नेतृत्व कर्नल मानस के निर्देशन में कार्यरत 11 सदस्यीय टीम ने किया। पूरी व्यवस्था सुव्यवस्थित और शांत माहौल में संचालित हुई। अभ्यर्थियों की लाइन लगवाने से लेकर रेस, शारीरिक परीक्षण और आवश्यक दस्तावेजों की जांच तक, हर चरण को सख्ती और पारदर्शिता के साथ पूरा किया गया। भर्ती स्थल पर सुरक्षा और प्रबंधन से जुड़ी सभी जिम्मेदारियों को सेना की टीम ने बेहतरीन तरीके से निभाया। वहीं, पहले से सफल अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया भी निरंतर जारी है, जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जांच की जा रही है।

दूसरी ओर, छावनी परिषद की अनदेखी अभ्यर्थियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। भर्ती रैली शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिषद द्वारा रेस मार्ग पर टूटी पाइपलाइन की मरम्मत अब तक नहीं कराई गई। पाइपलाइन से लगातार पानी रिस रहा है, जिसकी वजह से रास्ता फिसलन भरा हो गया है। अभ्यर्थी, दौड़ते समय संतुलन बिगड़ने और चोट लगने के जोखिम से परेशान हैं। सेना अधिकारियों और अभ्यर्थियों ने परिषद प्रशासन से जल्द से जल्द पाइपलाइन दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि दुर्घटना की आशंका खत्म हो सके।

अभ्यर्थियों का कहना है कि यह भर्ती उनके भविष्य से जुड़ी है और ऐसे हालात में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से इस समस्या का समाधान हो सकता है।

खबर को शेयर करे