दालमंडी प्रकरण: व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस की जिलाधिकारी से शिकायत, कार्रवाई रोकने की मांग

दालमंडी क्षेत्र में चल रहे ध्वस्तीकरण और जबरन अधिग्रहण को लेकर शहर में नाराजगी बढ़ रही है। इसी मुद्दे पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रभावित व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी वाराणसी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि कार्रवाई तुरंत रोकी जाए और व्यापारियों को राहत दी जाए।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने किया। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को अपनी परेशानी बताई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दुकानों के बाहर तोड़फोड़, नोटिस की धमकी और जबरन अधिग्रहण की वजह से हजारों परिवार संकट में हैं। यह केवल दुकानों का मुद्दा नहीं बल्कि लोगों की रोजी रोटी और बच्चों की पढ़ाई पर असर डालने वाला मामला है।

राघवेंद्र चौबे ने कहा कि दालमंडी केवल एक बाजार नहीं बल्कि काशी की आर्थिक पहचान है। सरकार छोटे और मध्यम व्यापार के प्रति संवेदनशील नहीं है और व्यापारियों में डर और अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार काशी की पहचान और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है।

जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और आश्वासन दिया कि पांच दिनों के भीतर भू स्वामियों, व्यापारियों और प्रशासन की संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी। सभी निर्णय बातचीत और सहमति से लिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन व्यापारियों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करेगा।

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं रुकी तो व्यापारी समाज के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।

कांग्रेस द्वारा प्रशासन के सामने रखी गई प्रमुख मांगें

  1. दालमंडी क्षेत्र में चल रही ध्वस्तीकरण और अधिग्रहण की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए
  2. सभी प्रभावित व्यापारियों को वैकल्पिक स्थान या उचित मुआवजा दिया जाए
  3. भू स्वामियों के साथ बैठक में सभी निर्णय पारदर्शिता के साथ लिए जाएं
  4. पुलिस और प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर किए जा रहे उत्पीड़न की जांच हो
  5. व्यापारी हितों की रक्षा के लिए स्थायी निगरानी समिति का गठन किया जाए

प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, सजीव सिंह, फसाहत हुसैन बाबू, सतनाम सिंह, अशोक सिंह, वकील अंसारी, राजीव राम, संतोष मौर्य, हसन मेहदी कब्बन, अब्दुल हमीद डोडे, खालिद सिद्दीकी, पीयूष श्रीवास्तव, नरसिंह दास वर्मा, आकाश त्रिपाठी, शहनवाज, अजहर अज्जू, विनीत चौबे, आशिष गुप्ता, अफसर खान, शशी सोनकर, राजकुमार सोनकर सहित सैकड़ों व्यापारी और कांग्रेसजन शामिल रहे।

खबर को शेयर करे