
वाराणसी में नमो घाट पर सोमवार की देर शाम एक बच्चा अपने परिजनों से बिछड़ गया। बच्चे को अचानक नजर नहीं आने पर परिवार के लोग घबरा गए और रोते हुए उसे तलाशने लगे। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद साइबर सेल के उप निरीक्षक हिमांशु त्रिपाठी, प्रशिक्षण सेल के आरक्षी निखिल और वेरिफिकेशन सेल की महिला आरक्षी कविता की नजर बच्चे पर पड़ी।
पुलिसकर्मियों ने तुरंत बच्चे को सुरक्षित अपनी देखरेख में लिया और आसपास मौजूद लोगों से उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। बच्चे से बातचीत के बाद उसकी पहचान और उसके परिजनों के बारे में पता चला। इसके बाद टीम ने मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षा व्यवस्था की सहायता से परिवार को खोज निकाला।
कुछ ही देर में बच्चे के पिता और अन्य परिजन पुलिस के पास पहुंचे। अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर वे भावुक हो उठे। पिता ने रोते हुए वाराणसी पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि यदि पुलिस समय पर मदद न करती तो स्थिति बिगड़ सकती थी।
वाराणसी पुलिस की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई की सभी ने सराहना की। मौके पर मौजूद लोगों ने भी पुलिस टीम की सतर्कता और मानवीय पहल की प्रशंसा की।
