magbo system

वाराणसी साइबर पुलिस ने फ्रेंचाइजी ठगी गिरोह का किया भंडाफोड़

वाराणसी साइबर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नामी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ रहा था। पुलिस ने इस मामले में झारखंड और बिहार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग गूगल एड चलाकर बड़ी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट तैयार करते थे और उसमें अपने संपर्क नंबर डालकर लोगों को फंसाते थे।

आरोपियों ने Zepto, Blinkit, Volmo, Zudio और Amul डेयरी जैसी प्रमुख कंपनियों के नाम पर नकली वेबसाइट बनाकर विश्वास हासिल किया। वाराणसी के एक युवक से करीब 20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आने के बाद साइबर पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों का पता लगाया।

गिरफ्तार ठगों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप और 54 हजार रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। साइबर पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी फ्रेंचाइजी या व्यवसायिक प्रस्ताव से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट और कंपनी सत्यापन जरूर कर लें, ताकि ऐसे अपराधों से बचा जा सके।

खबर को शेयर करे