30 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगहबानी
आठ घण्टे में 108 बार होगा हनुमान चालीसा का पाठ
वाराणसी। छठ पूजा के महापर्व पर बरेका के सूर्यसरोवर को दुल्हन की तरह विद्युत झालरों से सजाया गया है।सुरक्षा के लिहाज से 30 सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव कर दिया गया है।तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को बरेका के अधिकारी सूर्यसरोवर पर पहुचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को बरेका के सूर्यसरोवर पर बरेका के डिप्टी सीई साकेत,आरपीएफ कमांडेंट जय प्रकाश मौर्य सहित कई आला अधिकारियों ने दौरा कर सूर्यसरोवर की तैयारियों का जायजा लिया।
छठ समिति के महामंत्री अजय आर ने बताया कि व्रती महिलाओं के लिए सूर्यसरोवर के चारो तरफ 18 चेंजिंग रूम बनकर तैयार है।रात्रि विश्राम के लिए 250 लोगो के लिए रजाई,गड्डा व चारपाई के साथ निःशुल्क भजन की व्यवस्था की गई है।अर्घ्य देने के लिए दूध की भी व्यवस्था की गई है।
आरपीएफ कमांडेंट जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड के साथ कोआर्डिनेट कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
पूर्व कर्मचारी परिषद के सयुक्त सचिव रवि नारायण की तरफ से निशुल्क चाय का वितरण किया जाएगा।
