magbo system

आगरा में दीपावली पर कई जगहों पर लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

आगरा में दीपावली की रात खुशी के बीच अफरा-तफरी मच गई जब शहर के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। सबसे गंभीर हादसा जगदीशपुरा गली नंबर पांच में हुआ, जहां सिलेंडर में विस्फोट से दो दुकानों की दीवार गिर गई। हादसे में चार लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इसके बाद कोठी मीना बाजार मैदान में कूड़े के ढेर में भीषण आग भड़क गई। पास में पटाखों की दुकानें लगी होने से लोगों में डर का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं, आवास विकास सेक्टर बीस में आतिशबाजी के दौरान एक मकान में आग लग गई।

मारुति स्टेट क्षेत्र में राजा नामक व्यक्ति की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इसी दौरान, आग के रेस्क्यू के लिए जा रही दमकल ने तेज रफ्तार में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दमकलकर्मी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचना देकर दूसरा चालक बुलवाया और दमकल को सड़क से हटवाया।

किरावली के मिढ़ाकुर कस्बे में तीन मंजिला कपड़े की दुकान में लगी आग से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग पर काबू पाने में दमकल को दो घंटे का समय लगा। इसी क्षेत्र में आतिशबाजी से तीन खोखों में आग लगने से पूरा सामान जल गया।

इसके अलावा, आंवल खेड़ा जलेसर रोड स्थित परचून की दुकान में भी आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। फायर ब्रिगेड की सतर्कता से सभी जगह आग पर काबू पा लिया गया।

खबर को शेयर करे