magbo system

Varanasi: भदैनी में फैब इंडिया शोरूम में लगी आग

वाराणसी-भेलुपुर थाना भदैनी क्षेत्र में स्थित फैब इंडिया के शोरूम में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखते ही देखते शोरूम के बड़े हिस्से को चपेट में ले चुकी थीं। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
दुकान में रखा लाखों का समान जला दुकान में साड़ी, शूट, इत्र, और अन्य कॉस्मेटिक सामग्री भरी हुई थी, जो आग की चपेट में आ गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जो दुकान के लाइट बॉक्स से शुरू हुई थी। लाइट बॉक्स में चिंगारी उठने के बाद आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखे सामानों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड के दो स्टेशन में पहुंचा गाड़ी एफएसओ इन्द्रजीत वर्मा ने कहा- शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। उन्होंने बताया कि 112 पर सूचना मिली जिसके बाद तत्काल भेलूपुर और चेतगंज की फायर गाड़ी को बुलाया गया। आग पर काबू पा लिया गया है ।

खबर को शेयर करे