धनतेरस के पावन पर्व पर शहरभर में रौनक का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही सोना-चांदी की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। परंपरा के अनुसार इस दिन सोना, चांदी, बर्तन या नए सामान की खरीद को शुभ माना जाता है। इसी मान्यता के चलते लोग पूरे उत्साह के साथ बाजार पहुंचे और अपनी सामर्थ्य के अनुसार खरीददारी की।
बाजारों में आकर्षक आभूषणों, तरह-तरह के बर्तनों, देवी-देवताओं की मूर्तियों, और सोने-चांदी के सिक्कों की मांग रही। दुकानों को सुंदर रोशनी और फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा माहौल त्योहारमय लग रहा था। कई दुकानदारों ने बताया कि महंगाई के कारण इस बार बिक्री में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। खरीदारों का मानना है कि धनतेरस पर कुछ न कुछ खरीदना शुभ होता है, इसलिए वे छोटी-मोटी खरीदारी करके भी इस परंपरा को निभा रहे हैं।
आभूषण बाजार में भीड़ के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान की दुकानों पर भी ग्राहकों की अच्छी खासी चहल-पहल रही। लोग दीपावली की तैयारी में जुटे नजर आए। हर कोई इस शुभ अवसर पर अपनी क्षमता अनुसार सोना, चांदी या नए बर्तन खरीदकर लक्ष्मी जी का स्वागत करने की तैयारी में है। धनतेरस के इस पर्व ने पूरे शहर में खुशियों की चमक बिखेर दी है और लोग कामना कर रहे हैं कि आने वाला साल उनके जीवन में समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।