कैमूर जिले में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है, जिससे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को मोहनिया अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी अनिरुद्ध पांडेय के समक्ष निवर्तमान विधायक और बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिंह ने दो सेट नामांकन पर्चा दाखिल किया।
रामगढ़ विधानसभा में कुल 2,85,100 मतदाता हैं। नामांकन के बाद अशोक सिंह ने कहा कि “उपचुनाव भी एनडीए जीता था और आम चुनाव भी एनडीए जीतेगा। आज शुभ मुहूर्त में दो सेट नामांकन दिया है, कल भी नामांकन सभा होगी। पूरे बिहार में एनडीए की लहर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में हर घर तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है।”
विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “राजद बिल्कुल साफ है, जो अपने परिवार को नहीं संभाल सके, वे बिहार को क्या संभालेंगे। इस बार का रिजल्ट 2010 से भी बेहतर होगा। आरजेडी कहीं भी मुकाबले में नहीं है।”
अशोक सिंह ने आगे कहा कि “हमारी सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में चल रही है और आगे भी उनके नेतृत्व में ही बनेगी। यह चुनाव सरकार बनाने का चुनाव है। बिहार की जनता अब जंगलराज को लौटने नहीं देगी। जिन्होंने जंगलराज देखा है और युवा पीढ़ी ने उसकी कहानी सुनी है, वे किसी भी हाल में उसे वापस नहीं आने देंगे।”