
वाराणसी। करौदी नरिया मार्ग पर स्थित दैत्रा बाबा मंदिर के पीछे स्थित झाड़ियों में बुधवार दोपहर को आग लग गई। भीतर से निकलते आग की लपट धुआं देखकर बगल की दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने 2 घंटे के भीतर दो गाड़ी पानी की मदद से आग को बुझा दिया। झाड़ी में आग लगने का कारण किसी द्वारा शरारत या सिगरेट पीकर फेंकने के कारण आग धीरे-धीरे फैल गया। इस रास्ते पर कुछ देर के लिए आवागमन आग लगने के कारण बंद होने के बाद जाम लग गया।