magbo system

दो दिवसीय काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दिखाया दमखम

बरेमा और अमीनी में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के अंतर्गत विकास खंड सेवापुरी में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन न्याय पंचायत बरेमा और लेडुआई स्थित कम्पोजिट विद्यालय बरेमा तथा पंचायत भवन अमीनी में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से चयनित छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल,खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव और खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जगह जगह कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर किया। वहीं अमीनी में अधिवक्ता मनोज चौबे ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें जिला और राज्य स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं बल्कि मानसिक दृढ़ता और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।

खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में खेलों के प्रति जोश और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं इन प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन देने का माध्यम बनती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से नियमित रूप से खेलों में भाग लेने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।

प्रतियोगिता में 11-14 वर्ष, 14-18 वर्ष और 18-40 वर्ष आयु वर्ग में कई स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया।
100 मीटर दौड़ में 11-14 आयु वर्ग में आराधना राजभर और सत्यम यादव विजेता रहे, जबकि 14-18 वर्ग में गौरव सिंह और प्रमिला सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। 18-40 वर्ग में आकाश यादव और गीता मौर्य ने बाजी मारी।
200 मीटर दौड़ में आरती सिंह और सपना देवी विजेता रहीं, जबकि अविनाश कुमार और पूनम यादव उपविजेता बने।
400 और 800 मीटर दौड़ में सचिन पटेल, नेहा सिंह, मनोज कुमार और अनिता मौर्य ने शानदार प्रदर्शन किया।
लंबी कूद और गोला फेंक प्रतियोगिता में अमित विश्वकर्मा, छत्रपति पटेल, प्रमोद कुमार और प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अमीनी पंचायत भवन में आयोजित रस्सीकूद प्रतियोगिता में मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि 100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जोगियापुर के अमन कुमार ने विजय हासिल की।
टीम स्पर्धाओं में कबड्डी और रस्साकशी के मुकाबले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें खिलाड़ियों ने उम्दा टीम भावना का परिचय दिया।

निर्णायक मंडल में सुशील कुमार, संदीप पटेल, कुमकुम कुशवाहा, गीतिका श्रीवास्तव, कुमारी मीना और ओमप्रकाश गुप्त शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल शिक्षक प्रदीप शुक्ल ने किया।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव और खंड विकास अधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की भी उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

खबर को शेयर करे