magbo system

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत,महिला घायल

वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज 2 पर सजोई गांव के सामने मंगलवार की सुबह 11 बजे रखौना रिंग रोड से हरहुआ के तरफ जा रहे अपाचे बाइक पर सवार एक युवक व एक बच्ची की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक पर पीछे बैठी महिला घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लक्षापुर गांव निवासी लगभग 22 वर्षिय अतुल पटेल अपाचे बाइक से अपनी 34 वर्षिय चाची सोनी पटेल व 5 वर्षिय बच्ची परी पटेल को लेकर सोनी के मायके जंसा थाना क्षेत्र के कपरफोरवा गांव जा रहा था।जैसे ही सजोई गांव (रिंग रोड) के सामने पहुंचा अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार अतुल व परी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जब की महिला सोनी मामूली रूप से चोटिल हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे और सूचना मृतक के परिजनों समेत महिला के मायके वालों को दिये।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व परिजनों से रिंग रोड के एक लेन जाम कर दिया।थाना प्रभारी के सूचना पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल व एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया। मृतक इंटर का छात्र एवं घर का इकलौता चिराग था। घटना स्थल पर जंसा मिर्जापुराद,कपसेठी राजातालाब,की फोर्स मौके पर मौजूद रही।वही परिजनों सहित ग्रामीण शव को सड़क पर रख उचित मुआवजे के साथ साथ उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे।वही लगभग दो घण्टे के बाद समझा बुझा कर चक्का जाम खुलवाया गया।

खबर को शेयर करे