magbo system

सतुआ बाबा के महंत ने रामनगर थाने में कराया मुकदमा दर्ज

वाराणसी। सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास ने रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महंत ने तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह जब वह डोमरी स्थित गौशाला में टहल रहे थे, तभी चंदौली के सकलडीहा के धरहरा निवासी मणिदेव चतुर्वेदी कुछ अज्ञात लोगों के साथ जबरन अंदर घुस आए। उन्होंने कर्मचारियों से धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और धमकाने की कोशिश की। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबर को शेयर करे