magbo system

भेलूपुर में गेस्ट हाउस पर पुलिस की छापेमारी, देह व्यापार का भंडाफोड़

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर कॉलोनी स्थित एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से गेस्ट हाउस के संचालक सहित एक ग्राहक और दो युवतियों को हिरासत में लिया।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में लंबे समय से अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएँ भी बरामद की हैं।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपितों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। संचालक से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह कितने समय से यह अवैध काम चला रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। भेलूपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबर को शेयर करे