
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित वाराणासी जिले के चौबेपुर सन साइन पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह के उपरान्त किया गया।इस मौके पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की आशुतोष जी महाराज की शिष्या साध्वी स्वाती भारती ने भगवान श्रीकृष्ण रूक्मणी विवाह कर विस्तार से प्रवचन किया। इसमें श्रीकृष्ण सुदामा की दोस्ती पर विशेष प्रकाश डाला।देर शाम तक संगीतमय भजनों से पूरा पंडाल भाव विभोर होता रहा।रात 8 बजे आरती के उपरांत परिसर में विशाल भंडारे कि आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संचालन दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पूर्वांचल कोआर्डिनेटर स्वामी अर्जुनानंद व स्वामी हरिप्रकाशानंद ने किया।मुख्य यजमान चंद्रशेखर तिवारी मून जी, त्रिज्या तिवारी संतोष बरनवाल विनोद चतुर्वेदी शारदा चतुर्वेदी ने आशुतोष महाराज को दीप प्रज्ज्वलित किया।इस मौके पर गौरव सिंह, अरविंद भालोटिया,मीना अग्रवाल, सुरेंद्र यादव,डा बीर बहादुर सिंह, कुमुद उपाध्याय, नवीन यादव ,प्रवीण यादव,के साथ युवा परिवार सेवा समिति के सदस्य शामिल रहे। धन्यवाद ज्ञापन आयोजक संतोष कन्नौजिया सृजन चतुर्वेदी शिवम ने किया।