
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन
वाराणसी एक्सपर्ट।राजातालाब। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में रविवार को प्रबंधक सुशील सिंह कॉलेज की देखरेख में तथा प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के पुण्यतिथि के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय डॉ राम मनोहर लोहिया जी के विचारों की प्रासंगिकता थी। इस संगोष्ठी का शुभारंभ प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती एवं लोहिया जी एवं महाविद्यालय के संस्थापक लोकबंधु राज नारायण जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह तोयज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोहिया जी समाजवाद एवं समता मूलक समाज के पक्षधर थे उन्होंने जाट तोड़ो समाज जोड़ों का नारा दिया था उन्होंने पुरुष एवं स्त्री के बराबरी की वकालत किया था ।
संगोष्ठी का संचालन डॉक्टर के एस पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर रणधीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर एन एन राय ,डॉक्टर विनय कुमार सिंह, डॉक्टर अजय कुमार मौर्य, डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉक्टर रमेश कुमार सिंह, डॉक्टर अखिलेश्वर तिवारी, प्यारेलाल, संजय सिंह,प्रेम शंकर पाठक ने विचार व्यक्त किया।