magbo system

विश्व दृष्टि दिवस पर पदयात्रा के जरिए दिया नेत्र सुरक्षा का संदेश

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के
स्थानीय जूनियर हाई स्कूल में शनिवार को जीवन ज्योति दिव्यांग संस्थान के मार्गदर्शन में “विश्व दृष्टि दिवस” के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। “Love Your Eyes” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने चौबेपुर खेल मैदान से जूनियर हाई स्कूल तक पदयात्रा निकालकर लोगों को आंखों की सुरक्षा और नेत्रदान के प्रति प्रेरित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के माल्यार्पण से हुआ। ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल (गोलू) ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल और टीवी स्क्रीन का कम से कम उपयोग करें तथा नियमित रूप से आंखों की जांच कराते रहें, ताकि समय रहते नेत्र रोगों से बचा जा सके।इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को आंखों की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सिस्टर शेवता, सिस्टर शोभा, प्रोफेसर मुकेश नारायण, प्रधानाचार्य नागेंद्र यादव, आकाश गुप्ता, उमाशंकर प्रजापति, रामप्रवेश चौबे, अंकुर सिंह, रामचंद्र, हीरालाल व कृष्ण मोहन सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में ओंकार प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

खबर को शेयर करे