magbo system

कादीपुर रेलवे क्रासिंग पर बन रहे आरोबी का निर्माण कार्य दो माह से बंद किये जाने से नाराज़ ग्रामीणों का शिष्ट मंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री से मिला

डीआरएम उत्तर रेलवे ने इस माह के अंत तक काम पूरा करने का दिया आश्वासन

रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते वाराणासी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के कादीपुर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ब्रिज का काम ब्लाक समय तय नहीं किये जाने से पिछले दो माह से बंद पड़ा हुआ है।नाराज़ ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय से मिला । ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे आरोबी में बिलंब होने के कारण 6-8 किमी की दूरी वह भी गांव की पगडंडीयों से तय करना पड़ रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय ने उत्तर रेलवे के डीआरएम से वार्ता कर बताया कि ब्लाक टाइम इस माह के अंत तक उपलब्ध करा कर इस निर्माण को जल्द पूरा करा लिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर इस आरोबी का निर्माण तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रहे व चंदौली के सांसद डा महेंद्र नाथ पांडेय के प्रयास से बनना शुरू हुआ था।इस आरोबी के बन जाने से वाराणसी बाबतपुर मार्ग व आसपास के छितमपुर,अजांव, गरथौली, बर्थरा खुर्द, धौरहरा,मुनारी ,हंडियाडीह , कादीपुर कलां समेत कई गांवों के अवागमन का मुख्य मार्ग है ।इसके बौद होने से लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है।शिष्ट मंडल में भाजपा नेता जयप्रकाश पांडेय,अजीत सिंह पूर्व प्रधान,डा बीर बहादुर सिंह,सुभम सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, विशाल समेत कई प्रमुख लोग शामिल रहे।

खबर को शेयर करे