magbo system

करवा चौथ पर्व पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु पुलिस की विशेष सतर्कता

करवा चौथ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त महोदय के आदेश तथा पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के निर्देशन में गोमती जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्तों, थाना प्रभारियों, हल्का प्रभारियों, चौकी प्रभारियों एवं मिशन शक्ति केन्द्र की पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बाजारों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन जांच की गई। चेकिंग के दौरान वाहनों से ब्लैक फिल्म हटाई गई तथा लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
महिलाओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस टीम पूर्ण सतर्कता एवं तत्परता के साथ ड्यूटी पर तैनात रही, जिससे पर्व शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हो सके।

सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त
गोमती जोन, कमिश्नरेट वाराणसी

खबर को शेयर करे