
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सेवापुरी के भीषमपुर के सिरिहिरा में कृषक विकास ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा सिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया गया । जहां कार्यक्रम का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय,भारत सरकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया । कार्यक्रम का संचालन खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक नितेश धवन के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इसका सिल्क प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए 2022-23 में योजना स्वीकृत की गई थी. लगभग 22 लाख रूपये स्वीकृत किए गए थे।
संस्थान के मंत्री संदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस इकाई की स्थापना से सेवापुरी क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगी।
मनोज कुमार ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग के सौजन्य एवं सहयोग से स्थापित यह यूनिट ग्रामीण विकास एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगी। इस यूनिट की स्थापना से प्रदेश के रेशम कीट पालकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान हुआ है। अब उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के लिए स्थानीय प्लेटफ़ॉर्म प्राप्त हो गया है, जिससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
पूर्व में वाराणसी क्षेत्र की संस्थाओं को बंगाल, उड़ीसा और असम से सिल्क क्रय करनी पड़ती थी, किंतु अब वाराणसी में ही सिल्क की उपलब्धता होने से समय एवं धन की बचत होगी तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता प्राप्त होगी।