
वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध रामनगर की पारंपरिक रामलीला में सोमवार भोर की आरती के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सहभागिता की। प्रातःकालीन बेला में आरती का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व होता है। इस अवसर पर रामलीला मैदान में श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही। आरती के समय पूरा वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर हो उठा।
अजय राय ने भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की भोर आरती में भाग लेकर दीप प्रज्ज्वलित किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि रामनगर की रामलीला न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे देश-विदेश में अपनी भव्यता और परंपरा के लिए जानी जाती है। यह आयोजन हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है।
आरती के बाद उन्होंने स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं से मुलाकात की और रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों से भी भेंट की। कमेटी के सदस्यों ने अजय राय का स्वागत पारंपरिक तरीके से माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिससे पूरा आयोजन अत्यंत भव्य और दिव्य नजर आया।