RS Shivmurti

अफगानिस्तान में क्रैश हुआ प्लेन भारतीय नहीं:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

यह मोरक्को रजिस्टर्ड एयर एम्बुलेंस, थाइलैंड से मॉस्को जा रहा था; गया में ईंधन भरा था
~~~~~
अफगानिस्तान के बदख्शां खां इलाके में रविवार को एक प्लेन क्रैश हो गया। भारत के नागरिक उड्डयन विभाग ने बयान जारी कर बताया कि क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट एयर एंबुलेंस था। यह थाइलैंड से मॉस्को जा रहा था। रास्ते में इसने भारत के गया एयरपोर्ट पर ईंधन भरा था।
जानकारी के मुताबिक प्लेन तकनीकी खराबी की वजह से अपना रास्ता से भटक गया और अफगानिस्तान के बदख्शां खां प्रॉविंस के जेबाग जिले में क्रैश हो गया। जहां हादसा हुआ, वह पहाड़ी इलाका है। इससे पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मीडिया ने इसके भारतीय विमान होने की जानकारी दी थी।

RS Shivmurti

अफगानिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करतीं भारतीय एयरलाइंस

हालांकि, अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से 2021 से कोई भी भारतीय विमान उनके एयरस्पेस से होते हुए नहीं उड़ रहा है। इधर टोलो न्यूज ने बदख्शां के सूचना विभाग के प्रवक्ता जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से बताया है कि घटना की जांच के लिए एक टीम को इलाके में भेजा गया है।

इसे भी पढ़े -  दिल्ली विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी ने तीसरी सूची जारी की
Jamuna college
Aditya