इसरवार सहित कई गांवों में नवमी पर देर रात तक उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र के इसरवार गांव,ग्राम सभा बाजार कालिका सहित आसपास के कई गांवों में नव दिवसीय शारदीय नवरात्रि की नवमी पर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। नवमी पर जहाँ पूरे क्षेत्र में सजे-धजे पंडालों में विभिन्न स्वरूपों में विराजमान मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने माता की प्रतिमाओं के समक्ष विधि-विधान से आरती उतारी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी,जो नवमी देर रात तक जारी रही। जगह-जगह मां की भव्य झांकियां और सजावट आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। तो वही इसरवार गांव में बने विशाल भब्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगीं। वहीं आसपास के गांवों में भी इसी प्रकार के धार्मिक आयोजन हुए,जिनमें ग्रामीण महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भक्त “जय माता दी” के गगनभेदी नारों के साथ मां दुर्गा के दर्शन कर रहे थे। पंडालों में पूजाअर्चना के बाद सामूहिक प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया,जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक माहौल का आनंद लिया।
पूरे सेवापुरी क्षेत्र में नवमी के दिन उत्सव जैसा माहौल रहा। जगह-जगह भक्ति गीत और डांडिया-गरबा की धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। लोगों ने इसे आस्था और उमंग के संगम के रूप में देखा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिसकर्मियों ने भी गांव-गांव में निगरानी रखी ताकि भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।