चंदौली। जनपदवासियों का लंबे समय से प्रतीक्षित सपना अब साकार होने जा रहा है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निरंतर प्रयासों के चलते चंदौली में आधुनिक बस स्टेशन और डिपो कार्यशाला के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शासन स्तर से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है, जिससे जिले की परिवहन व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।

शासनादेश के अनुसार अब कार्यदायी संस्था आगणन का मूल्यांकन करेगी और औचित्य समिति से परीक्षण कराएगी। इसके साथ ही आवश्यक सहमति पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इन प्रक्रियाओं के उपरांत वित्त विभाग से अंतिम स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह कदम जिले की वर्षों पुरानी आवश्यकता को पूरा करेगा और जनमानस को बड़ी राहत प्रदान करेगा।
यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
नए बस स्टेशन और डिपो कार्यशाला के निर्माण से यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन पर साफ-सुथरे प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर और डिजिटल सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित की जाएंगी। वहीं, डिपो कार्यशाला से बसों के रख-रखाव की व्यवस्था मजबूत होगी, जिससे परिवहन सेवाएं और अधिक सुचारु हो सकेंगी।
इस परियोजना से न केवल चंदौली के लोगों को फायदा होगा, बल्कि पड़ोसी जिलों के यात्री भी सुविधाजनक आवागमन का लाभ उठा पाएंगे। यह कदम क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान देगा।
चंदौली में आधुनिक बस स्टेशन और डिपो कार्यशाला का निर्माण निश्चित रूप से जिले की परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ और यात्री हितैषी बनाने की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि साबित होगा।