वाराणसी। शारदीय नवरात्र के अवसर पर इस बार वाराणसी में दुर्गा पूजा पंडालों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में समिति का गठन कर सभी आयोजनों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवपुर स्थित मिनी स्टेडियम में उड़ीसा की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ के मंदिर और रथ पर आधारित भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है।
आयोजकों का कहना है कि यह पहला ऐसा पूजा पंडाल होगा, जिसमें एक भी प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा। यहां न तो कोई प्लास्टिक पोस्टर-बैनर होगा और न ही मूर्तियों में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग किया जाएगा। श्रद्धालुओं से भी निवेदन किया गया है कि वे पंडाल में प्लास्टिक का प्रयोग न करें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। पंडाल का निर्माण ‘स्वच्छ काशी, सुंदर काशी, दिव्य काशी’ की थीम पर किया जा रहा है।
विशेषता यह है कि इस बार पंडाल भगवान जगन्नाथ के पुरी मंदिर की थीम पर आधारित है। पंडाल निर्माण का कार्य दो महीने से चल रहा है, जिसमें पश्चिम बंगाल से आए 30 कारीगरों ने दिन-रात मेहनत की है। इससे पहले आयोजकों ने राम मंदिर, अक्षरधाम और प्रेम मंदिर की थीम पर पंडाल तैयार किए थे, जबकि इस बार पुरी जगन्नाथ मंदिर की भव्यता दिखाई जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां बाउंसर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर पंडाल परिसर में जागरूकता संदेश भी लगाए गए हैं। अनुमान है कि लाखों श्रद्धालु यहां आकर भगवान के दर्शन करेंगे और पंडाल की भव्यता का आनंद लेंगे।
यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रही है।
