

चंदौली, 23 सितम्बर 2025। सेवा पर्व एवं विश्व आयुर्वेदिक दिवस के पावन अवसर पर चंदौली जनपद में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद साधना सिंह जी ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं आयुर्वेद के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में सांसद साधना सिंह जी ने कहा कि रुद्राक्ष केवल एक वृक्ष ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और आयुर्वेदिक परंपरा का अभिन्न प्रतीक है। यह वृक्ष न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है बल्कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में भी इसका अत्यधिक महत्व है। उन्होंने जनमानस से अपील की कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।
इस अवसर पर रवि कुमार सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री पुनीत कुमार वन दरोगा, श्री देव कृष्णा तिवारी तथा श्री प्रभात कुमार वनरक्षक भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में “अनस्टॉप” संस्था के सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुए और पौधरोपण को सफल बनाने में सहयोग किया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रुद्राक्ष का वृक्ष न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है। इसके फल और बीज अनेक आयुर्वेदिक औषधियों में प्रयुक्त होते हैं।
यह कार्यक्रम सेवा पर्व के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की एक कड़ी था, जिसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। वृक्षारोपण के साथ ही उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण की रक्षा और आयुर्वेद के संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।