magbo system

Editor

महिला के तहरीर पर पति समेत अन्य पर दहेज का मुकदमा

वाराणसी। मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार की देर रात करधना गांव (मिर्जामुराद) निवासिनी महिला सुशीला देवी के तहरीर पर पति राजन, ससुर प्रमोद उर्फ रामदास, सास चंदा देवी व राजकुमार के खिलाफ धारा 85, 352 व 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।
पीड़िता महिला सुशीला देवी ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर बताई की शादी के बाद से ही पति राजन समेत ससुराल के अन्य लोग दहेज के लिए आए दिन मारते-पीटते है और दहेज की मांग को लेकर अक्सर शारिरिक मानसिक प्रताड़ना ताना मेहना देते हुए भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते है और रविवार की रात पति शराब के नशे में आया और बुरी तरह मारापीटा उसके बाद सास व ससुर सभी मिलकर घर से बाहर निकाल दिये।मेरे बेटे आर्यन व बेटी आंशु को अपने पास रख लिये।मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला को मेडिकल मुआवजा हेतु भेजने के साथ ही जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment