
22 सितंबर नवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल (समाजवादी पार्टी) से उनके निवास स्थान पर भेंट कर नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी गईं। इस दौरान वाराणसी के अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस द्वारा किए जा रहे जुल्म तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
नवरात्रि के अवसर पर हुई बैठक में श्री प्रकाश उर्फ लाल राय (पूर्व राज्य मंत्री एवं वर्तमान प्रदेश महासचिव, समाजवादी पार्टी) के साथ भी गंभीर विचार-विमर्श हुआ। इसमें यह स्पष्ट किया गया कि समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है।
दिनांक 23 सितंबर को एक प्रतिनिधि मंडल — जिसमें सांसद, विधान परिषद के सदस्य, जिला अध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे — वाराणसी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग करेगा।