magbo system

Editor

बनारस-चंदौली मार्ग: लापरवाह सिस्टम से रिंग रोड पर बढ़ रहा मौत का खेल

वाराणसी/चंदौली।
रिंग रोड और गंगा ब्रिज पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएँ सिस्टम की लापरवाही को उजागर कर रही हैं। चंदौली का रिंग रोड इन दिनों “एक्सीडेंटल जोन” में तब्दील हो चुका है। यहाँ हर दूसरे दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें अब तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

VK Finance

बड़े वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही

प्रतिबंध के बावजूद रात के अंधेरे में ओवरलोड ट्रकों को गंगा ब्रिज से पास कराने का खेल जारी है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और कर्मचारियों की मिलीभगत से देर रात भारी वाहन बिना रोक-टोक दौड़ते हैं। जबकि निर्माणाधीन ब्रिज पर 24 घंटे ट्रकों की तेज रफ्तार आवाजाही जानलेवा साबित हो रही है।

ताजा घटना: दो ट्रकों में भीषण टक्कर

गुरुवार की देर रात गंगा ब्रिज पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हैरानी की बात यह रही कि चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद एक बार फिर वाराणसी और चंदौली पुलिस सीमा विवाद में उलझी रह गई, जिससे राहत कार्य में देरी हुई।

पहले भी ले चुकी है कई जिंदगियाँ

यह कोई पहली घटना नहीं है। महज एक माह पूर्व इसी स्थान पर चंदौली पुलिस के एक जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। इसके अलावा बीते दो महीनों में आधा दर्जन से अधिक लोग गंगा ब्रिज और रिंग रोड पर अपनी जान गँवा चुके हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाए हैं।

बैरिकेडिंग भी बना रही जान का खतरा

गंगा ब्रिज के आसपास लगी बैरिकेडिंग भी हादसों का कारण बन रही है। संकरी जगह और अव्यवस्थित बैरिकेडिंग के कारण आए दिन गाड़ियाँ भिड़ रही हैं। वहीं, यातायात पुलिस और एआरटीओ विभाग सिर्फ खानापूर्ति में जुटे दिखाई देते हैं। सड़क मार्ग पर काम कर रही कंपनियों की उदासीनता भी इन हादसों को बढ़ावा दे रही है।

सवालों के घेरे में सिस्टम

लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी चंदौली एआरटीओ, यातायात पुलिस और निर्माण कंपनियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। आम जनता का कहना है कि यदि समय रहते ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही पर रोक नहीं लगी और बैरिकेडिंग की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में और कई निर्दोष लोग रिंग रोड पर अपनी जान गँवा सकते हैं।


ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे

Leave a Comment