
चन्दौली में पुलिस द्वारा किया गया हाउस अरेस्ट इस बात का सबूत है कि योगी-मोदी की सरकार में लगातार संविधान को कुचला जा रहा है और लोकतंत्र का दमन किया जा रहा है। विपक्षी दलों के लोगों का कहना है कि
“जब-जब योगी-मोदी डरते हैं, पुलिस को आगे कर देते हैं।”
भाजपा की कठपुतली दिनेश प्रताप सिंह और उसके चाटुकार, जननायक राहुल गांधी जी के रायबरेली आगमन पर अपनी हताशा छुपा न सके और बीच सड़क पर सस्ती नौटंकी करने बैठ गये। रायबरेली की जनता ने चुनाव में दिनेश सिंह को ऐतिहासिक हार देकर यह साफ संदेश दिया कि अवसरवाद और धोखे की राजनीति यहां नहीं चलेगी।
और जब 11 सितंबर को वाराणसी में राहुल गांधी के सिपाही फर्जी “विश्व गुरु” और “6 इंच छाती वाले” को उसकी असलियत दिखाने निकले, तो डरपोक योगी-मोदी ने पुलिस को आगे कर दिया। मगर राहुल गांधी के सिपाही किसी से डरने वाले नहीं हैं।