magbo system

34 वर्षों में पांचवीं बार दिन में सम्पन्न हुई मां गंगा की आरती

चंद्रग्रहण के कारण वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती इस बार दिन में सम्पन्न कराई गई। गंगा सेवा निधि द्वारा आयोजित यह आरती दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर चंद्रग्रहण के सूतक काल से पूर्व ही सम्पन्न हो गई।

इससे पूर्व भी कई अवसरों पर चंद्रग्रहण के कारण दिन में आरती सम्पन्न कराई गई थी। 28 अक्टूबर 2023, 16 जुलाई 2019, 27 जुलाई 2018 और 7 अगस्त 2017 को भी इसी कारण आरती दिन में हुई थी। इस प्रकार 34 वर्षों में यह पांचवीं बार है जब मां गंगा की आरती दिन में सम्पन्न कराई गई।

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि आरती पारंपरिक विधि से सम्पन्न कराई गई। वर्ष 1991 से स्वर्गीय पंडित सतेंद्र मिश्र द्वारा दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती की शुरुआत हुई थी।

वर्तमान में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण मां गंगा की आरती घाट की छत पर सम्पन्न कराई जा रही है। इस विशेष क्षण के साक्षी अनेक श्रद्धालु और पर्यटक बने।


खबर को शेयर करे