भक्ति का सबसे बड़ा सहारा तब मिलता है जब संकट की घड़ी में प्रभु स्वयं अपने भक्तों के साथ खड़े हो जाते हैं। वो ही आएंगे तेरे काम यह भजन यही विश्वास जगाता है कि हनुमान जी सदैव अपने भक्तों के दुख हरने और उनकी रक्षा करने के लिए तत्पर रहते हैं। इस मधुर धुन को सुनते ही मन में अदम्य साहस और श्रद्धा उमड़ आती है।
Vo Hi Aayenge Tere Kaam
केसरी नंदन अंजनी का लाला
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
भाई भरत सम राम ने माना
जगत सकल ने महिमा बखाना
किया देव ऋषियों ने गुणगान
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
हृदय में सिया राम बसे हैं
पीर जो सबके नसे हैं
करेंगे तेरा वे कल्याण
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
सदा संकट टालें
सब काज संभालें
आए प्रभु के भी काम
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
भक्तों में कोई भक्त ना ऐसा
राम प्यारा ना इनके जैसा
मिला अमरत्व का वरदान
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
राम नाम जो रटे तू मन में
कष्ट संताप रहे ना तन में
राजीव लगा ले भक्ति में तू ध्यान
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
केसरी नंदन अंजनी का लाला
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
यह भजन भक्तों को यह भरोसा दिलाता है कि जब भी जीवन में कठिनाई या संकट आए, तो हनुमान जी ही सहारा बनकर खड़े होते हैं। वो ही आएंगे तेरे काम का संदेश हर मनुष्य को आस्था और शक्ति से जोड़ता है। इस धुन के साथ जुड़कर मन में शांति, विश्वास और भक्ति का अनोखा संगम अनुभव होता है।