magbo system

वाराणसी पुलिस की कार्रवाई : वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन/अपर पुलिस आयुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डुवाडीह द्वारा टीमों का गठन किया गया।

दिनांक 27.08.2025 को न्यायालय से निर्गत गैर जमानती वारंट (N.B.W.) की अग्रिम कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वितीय वाराणसी द्वारा निर्गत एनबीडब्लू मु0नं0-620/23, धारा 128 सीआरपीसी थाना जैतपुरा से संबंधित वारण्टी अनिल कुमार जायसवाल पुत्र सेवालाल जायसवाल निवासी मण्डुवाडीह सरकारी प्रा० थाना मण्डुवाडीह, वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष को उसके घर से समय 11:20 ए.एम. पर गिरफ्तार किया गया।

नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में राहुल कुमार सिंह (कस्बा चौकी प्रभारी)
उप निरीक्षक सुनील राय शामिल रहे।
*

खबर को शेयर करे