magbo system

झाड़ियों में मिला नरकंकाल,क्षेत्र में मची सनसनी

पंडितपुर स्थित एजीआर मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर के पास बुधवार को मिला कंकाल

वाराणसी क्षेत्र के पंडितपुर स्थित एजीआर मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर के पास बुधवार की दोपहर झाड़ियों में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।वही देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर पहुँची रोहनिया पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत मालिक काजू अपने खेत की सफाई कराने के लिए जेसीबी से रास्ता बनवा रहे थे। इस दौरान जेसीबी चालक ने झाड़ियों में एक शव पड़े होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही काजू ने करीब 11 बजे डायल 112 पर फोन किया। लगभग एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुँची और उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा,प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह, चौकी प्रभारी मोहनसराय धर्मेंद्र राजपूत,चौकी प्रभारी भदवर रामकुमार पांडेय,चौकी प्रभारी अखरी विशाल कुमार सिंह के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँची। अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कंकाल के ऊपर मिले कंबल व त्रिपाल को साक्ष्य के रूप में एकत्रित किया।

पुलिस का कहना है कि कंकाल की शिनाख्त कराने और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

खबर को शेयर करे