
हनुमान जी छोटो सो हमारो एक काम जी यह पंक्ति उस निश्छल भक्ति को दर्शाती है जिसमें भक्त अपने आराध्य से छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी विनती करता है। बालक की तरह मासूम भाव से किया गया यह निवेदन हनुमानजी की कृपा का साक्षी है। यह भाव हर उस भक्त के मन की पुकार है, जो मानता है कि बिना बजरंगबली के जीवन का कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता।
Hanuman Ji Chhota Sa Hamara Ek Kam Ji
हनुमान जी छोटो सो हमारो एक काम जी
सुन अंजनी के लाला मेरी बिगड़ी बना दे
बिगड़े हुए जी मेरे काम बना दे
हमने सुना है बड़ा नाम जी हनुमान जी छोटो..
(1) तेरा ध्यान धारू मे हरपल तेरी करूं मै पूजा
रामकाज पूरा कर पाता कोई नहीं था दूजा
मैंने सुना बजरंगबली तुमने भक्तों को तारा है
हनुमान जी सीने में तुम्हारे सिया राम जी हनुमान जी.
(2) कोई प्यार से तुमको हनुमत कहता कोई कहता बजरंगबली
जिसने दुख में तुम्हे पुकारा उसकी विपदा पल मे टली
जो जपता माला राम नाम की हनुमत को बड़ा प्यारा है
हनुमान जी बड़ा ही प्यार तेरा नाम जी हनुमान जी…….
(3) ऐसा कौन सा काम है हनुमत जिसे पूर्ण तुम कर नहीं पाए
लांग समुन्दर तुम हनुमत सीता का पता लगा कर आए
मैंने सुना हनुमान तुम्हें राम नम बड़ा प्यारा है
हनुमान जी राम श्याम गाते तेरा नाम जी हनुमान जी…
जब भक्त हृदय से पुकारता है – हनुमान जी छोटो सो हमारो एक काम जी तब यह केवल शब्द नहीं रहते, बल्कि यह आत्मा की आर्त पुकार बन जाते हैं। महाबली हनुमान अपने भक्त की हर छोटी-बड़ी आवश्यकता को सुनते और पूरा करते हैं। यही कारण है कि संसार में सबसे सरल और सहज भक्ति, हनुमानजी की भक्ति मानी जाती है, जो हर दुःख को हरकर जीवन को आनंदमय बना देती है।

