magbo system

सांवेर की धरती

सांवेर की धरती
Shiv murti

सांवेर की धरती वह पावन स्थल है जहाँ भक्ति और आस्था की गंगा निरंतर बहती रहती है। यहाँ का वातावरण श्रीनाथजी की महिमा और श्यामसुंदर के दरबार की गरिमा से गूंजता है। भक्त जब इस पावन भूमि का स्मरण करते हैं तो उनके ह्रदय में श्रद्धा, शांति और प्रेम की अनोखी तरंगें जागृत होती हैं।

Sanwer Ki Dharti

सांवेर की धरती….

सांवेर की धरती हनुमत साजे, चले है इनकी मर्जी

सांवेर की धरती

पाताल में जाकर जब बजरंग, अहिरावन राज मिटाते है

दिल बाग़ बाग़ हो जाता है, जब राम हृदय मुस्काते है

सुन के पतन की आवाजे, सुन के पतन की आवाजे,

यु लगे कही विध्वंस जगे

अरे राम लखन संग आते ही, सेना के मन संग हर्ष जगे.

बजरंग बाबा की यह प्रतिमा, यहाँ उल्टा दर्शन देती है

गम कोसो दूर हो जाता है. कष्ट और पीड़ा हर लेती है, ओ….

सुन जयसियाराम के नारों से, सुन जयसियाराम के नारों से

नगर, गगन, पूरा जगे

सांवेर नगर की यह भूमि, इंदौर उज्जैन के मध्य बसे

सांवेर की धरती…..

श्रेणीहनुमान भजन

सांवेर की धरती केवल एक स्थान नहीं, बल्कि भक्ति का जीवंत प्रतीक है। यहाँ आकर हर साधक स्वयं को श्यामसुंदर की छत्रछाया में पाता है। यह धरती भक्त को प्रेम, समर्पण और दिव्य आनंद की राह दिखाती है, जहाँ हर श्वास मानो प्रभु के नाम से जुड़ जाती है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti