

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत हर-घर-नल योजना की स्थिति कादीपुर स्टेशन क्षेत्र में लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। कौवापुर से कादीपुर स्टेशन तक बिछाई गई पाइपलाइन पिछले कई दिनों से बीच में फटी हुई है, जिससे लगातार पानी रिसकर बह रहा है। आधे से अधिक पानी बर्बाद हो रहा है, जबकि बस्तियों तक पर्याप्त आपूर्ति नहीं पहुंच पा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कौवापुर में नियमित जल आपूर्ति हो रही है, जबकि कादीपुर स्टेशन से सटे मोहल्लों में कई दिनों तक पानी नहीं मिलता। आपरेटर सौर ऊर्जा से संचालित पंप के खराब होने का हवाला देते हैं, जबकि सोमवार को साफ धूप रहने के बावजूद पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद रही।
स्थिति और गंभीर इसलिए हो गई है क्योंकि कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने रास्ता बंद कर रखा है। वाहनों को स्टेशन से होकर कच्चे व कीचड़युक्त मार्ग से चौबेपुर बाजार की ओर जाना पड़ रहा है। इसी दौरान कई बाइक सवार फिसलकर घायल हो चुके हैं। पाइपलाइन मरम्मत के संबंध में संबंधित ठेकेदार से संपर्क करने पर उन्होंने एक-दो दिन में कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या एक दिन की नहीं, बल्कि लगातार बनी रहती है। जलापूर्ति बाधित रहने और सड़क पर दुर्घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

