
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर शनिवार की रात ट्रैफिक के होमगार्ड परमेश्वर पांडेय जाम को छुड़ा रहे थे। इस दौरान गलत दिशा से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आ रहे थे। गलत दिशा से आ रहे युवकों को होमगार्ड ने रोकने का प्रयास किया। पहले तो आरोपी रोकने के लिए तैयार नहीं हुए लेकिन रुकने के बाद दोनों मोटरसाइकिल से उतरकर होमगार्ड की पिटाई करने लगे। होमगार्ड के चेहरे और दाहिने हाथ में छोटे आई है। मारपीट के दौरान वहां मौजूद ट्रैफिक के होमगार्ड और पुलिसकर्मी दर्शक बनकर मारपीट देखते रहे। होमगार्ड की पिटाई करने के बाद बड़े आराम से दोनों मोटरसाइकिल लेकर चले गए। पुलिस ने होमगार्ड की शिकायत पर मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है। मारपीट की घटना वहां बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। परमेश्वर पांडेय मूल रूप से चेनारी रोहतास बिहार के रहने वाले हैं। लंका के सामनेघाट के धनवंतरी नगर में परिवार के साथ रहकर होमगार्ड में नौकरी करते हैं।

