501 महिलाओं द्वारा सामूहिक शिव महिम्न स्तोत्र पाठ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सम्पन्न

Shiv murti

वाराणसी, 24 अगस्त 2025 — आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित शिवार्चन मंच, मंदिर चौक पर 501 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से शिव महिम्न स्तोत्र का भव्य और दिव्य पाठ किया गया। इस पावन आयोजन ने सम्पूर्ण वातावरण को शिवमय बना दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धालु महिलाओं को एक मंच पर एकत्र कर भगवान शिव की महिमा का गुणगान करना था। शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ एक पारंपरिक स्तुति है, जिसे भगवान शिव को समर्पित किया गया है और यह उनके गौरव, करुणा और शक्ति का सुंदर वर्णन करता है।
शिवभक्त महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में एकत्र होकर श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ यह पाठ सम्पन्न किया। यह आयोजन धर्म, संस्कृति और नारी शक्ति के अद्भुत समागम का प्रतीक बना।
विश्वमांगल्य सभा काशी प्रांत के धर्म शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्री विश्वभूषण जी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( श्री काशी विश्वनाथ मंदिर)श्री अभिलाष जी, प्रांत संगठन मंत्री, काशी प्रांत (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ) डॉ सुनीता चंद्रा जी, कुल सचिव ( केंद्रीय उच्च तिब्बतीशिक्षण संस्थान)और प्रोफेसर श्वेता प्रसाद सदस्य ( कार्यकारी परिषद, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) , डॉ राधिकाजी ( अखिल भारतीय संयोजिका, धर्म शिक्षा विभाग, विश्वमांगल्य सभा) की प्रमुख उपस्थिति रही ।कार्यक्रम का संचालन सुगन्धा और अध्यक्षता आनंद प्रभा जी ने की। श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस दिव्य आयोजन का साक्षात अनुभव किया और भगवान शिव के जयकारों से सम्पूर्ण वातावरण गूंज उठा।
इस आयोजन के माध्यम से काशी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि यहाँ की धार्मिक परंपराएँ आज भी जीवंत हैं और समाज को संस्कारित करने की प्रेरणा देती हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti