अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कपसेठी थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

Shiv murti

वाराणसी जिले के कपसेठी थाना परिसर में रविवार को दोपहर बाद अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी राजेश सिंह ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सलामी गार्द का निरीक्षण किया और थाना परिसर का विस्तृत भ्रमण कर साफ-सफाई, शस्त्रों के रखरखाव तथा तकनीकी संचालन की स्थिति की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने लावारिस वाहनों और जब्त मालों का शीघ्र निस्तारण करने तथा थाने की साफ-सफाई को उच्च स्तर पर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना कार्यालय के रजिस्टरों व अभिलेखों की गहन जांच की और उन्हें समय-समय पर अद्यतन रखने पर जोर दिया। साथ ही असलहे, मालखाना,बन्दीगृह, भोजनालय,आरक्षी आवास,बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष और निर्माणाधीन थाने का भी निरीक्षण किया।पत्रवलियों व प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर कुछ कमी मिली जिसे ठीक करने का मातहत को निर्देष दिया गया।

महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए अपर पुलिस आयुक्त ने वहां तैनात महिला आरक्षियों को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर नियमित फीडबैक लेने और आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को लोगों के साथ मधुर व्यवहार करने और समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करने की भी हिदायत दी। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत पाबंदी कराने पर भी बल दिया गया।

वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीसीपी गोमती सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब,अजय कुमार श्रीवास्तव,थाना प्रभारी कपसेठी सधुवन राम,सभी उप निरीक्षक निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti