
राजातालाब।विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने शुक्रवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जख्खिनी में 12.79 लाख के लागत की 200 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग कार्य तथा 3.86 लाख के लागत की 50 मीटर सड़क निर्माण कार्य,हरपुर में 8.98 लाख के लागत की 110 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग कार्य,गंजारी नैपुरा गांव में 8 लाख के लागत की 180 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग कार्य तथा डीह गंजारी में 16.24 लाख की लागत की 310 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग कार्यो ब्राह्मण द्वारा बिधिवत मंत्रच्चारण के सात शिलान्यास किया।इस दौरान मुख्यमंत्री से महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला मंत्री अश्वनी पांडेय, संदीप सिंह मिंटू, रमेश पटेल, वंशराज पटेल ,विक्रम पटेल, विनय सिंह, बैजनाथ पटेल ,ग्राम प्रधान अमित वर्मा, प्रशांत उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

