पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा,मंदिर में कराई विधि-विधान से शादी

Shiv murti

पति द्वारा अपने पत्नी की शादी प्रेमी से कराए जाने की क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

राजातालाब।पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ कमरे में रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद परिजनों को बुलाकर पत्नी की
उसके प्रेमी के साथ राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रेमी प्रेमिका ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई तथा ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ सिंदूरदान कर शादी कराई गयी। मंदिर की ओर से शादी का प्रमाणपत्र भी जारी किया गया।क्षेत्र में इस वाकये की चर्चा हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
मिर्जापुर जिले के अहरौरा निवासी अरविंद कुमार पटेल और चंदौली के दुल्हीपुर की रीना देवी की शादी 25 वर्ष पहले भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार बड़े धूमधाम से हुई थी। दंपति के दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा 18 वर्ष का है। कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी, जिसके चलते रीना चंदौली के हमीदपुर में किराए के मकान में रह रही थी।अरविंद को अपनी पत्नी रीना पर शक था, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि रीना का 50 वर्षीय सियाराम यादव के साथ प्रेम संबंध है। अरविंद ने रीना और सियाराम को एक कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद अरविंद ने अपने परिजनों और साथियों को बुलाया और दोनों की शादी कराने का फैसला किया।
घटना की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद दोनों पक्षों को चौकी ले जाया गया। वहां दोनों पक्षों के बीच सहमति से वाराणसी के राजातालाब स्थित महादेव मंदिर में शादी कराने का निर्णय लिया गया। मंदिर में अरविंद और सियाराम के परिजनों की मौजूदगी में पंडित ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से रीना और सियाराम की शादी कराई। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूर दान की रस्म पूरी की। मंदिर ने शादी का प्रमाण पत्र भी जारी किया।
रीना देवी ने बताया, “मैं सियाराम को पिछले 20 साल से जानती हूं। वह मेरे भसुर की दुकान पर किराए पर रहते थे, तभी से हमारी जान-पहचान थी। आज हमारी शादी हो गई।” सियाराम ने कहा, “मैंने रीना के मकान में ही दुकान खोली थी। तभी से उनके घर आना-जाना था और हमारा मिलना होता था। अरविंद ने हमारी शादी कराई है।”पति अरविंद पटेल ने कहा, “रीना का सियाराम यादव के साथ प्रेम संबंध था। वह रात में उनके साथ रहती थीं। इसलिए मैंने सोचा कि उनकी शादी सियाराम से करा देना ही ठीक है। हमें इसकी जानकारी मिली, तो हमने जांच की और मामला सामने आने पर दोनों की शादी करा दी।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti