सनबीम स्कूल में चाकूबाजी, छात्र की हत्या

Shiv murti

गाजीपुर। जिले के महराजगंज स्थित सनबीम पब्लिक स्कूल में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब छात्रों के दो गुटों में हुए झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना हो गई। इस वारदात में कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा (निवासी मोहम्मदाबाद) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र घायल हो गए।

मामले की जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 के छात्र आदित्य वर्मा और कक्षा 9 के छात्र साहिल रावत के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को स्कूल परिसर में दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इसी दौरान साहिल ने चाकू से आदित्य पर हमला कर दिया।

झगड़े को रोकने के लिए 9वीं के छात्र नमन और अभिनव ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन चाकूबाजी में वे भी घायल हो गए। इस घटना में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल, नमन और अभिनव घायल हो गए जिन्हें गाजीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। छात्र की हत्या की इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti