अमरा खैरा के शौर्य सिंह ने चंडीगढ़ क्रिकेट हॉस्टल में मारी एंट्री

Shiv murti

खेल जगत के लिए गर्व का क्षण

प्रतिभाशाली क्रिकेटर शौर्य सिंह ने चयनकर्ताओं को किया प्रभावित

रोहनिया।खेल जगत के लिए गर्व की बात है कि 12 वर्षीय क्रिकेट प्रतिभा शौर्य सिंह, निवासी अमरा खैरा चितईपुर का चयन प्रतिष्ठित चंडीगढ़ क्रिकेट हॉस्टल में हुआ है। अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और ऑलराउंड खेल से उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और यह उपलब्धि हासिल की।शौर्य लंबे समय से बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में अभ्यासरत हैं। उनके पिता धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बेटे के जुनून को देखते हुए घर पर ही क्रिकेट पिच तैयार की, जहाँ कोच अरुण कुमार नियमित प्रशिक्षण देते हैं। साथ ही, समय-समय पर डॉ. वैभव राय (सहायक निदेशक) के मार्गदर्शन ने भी उनके खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अहम योगदान दिया।धीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपने बेटे के इस मुकाम तक पहुँचने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभारी हूँ। खास तौर पर डॉ. वैभव राय का, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा ने शौर्य के खेल में गज़ब का निखार लाया है।हाल के मैचों में शौर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, और यह साबित किया कि उनमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चमकने की पूरी क्षमता है।शौर्य सिंह ने चयन के बाद कहा कि यह मेरे क्रिकेट करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। मैं अपने कोच, मेंटर, पिता, परिवार और टीम का आभारी हूँ, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझ पर विश्वास रखा।हॉस्टल प्रबंधन को विश्वास है कि शौर्य आने वाले वर्षों में बड़े मंचों पर दमखम दिखाएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti