


बैंकॉक से फुकेत जा रही थी फ्लाइट, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल~~~~
बैंकॉक से फुकेत जा रही फ्लाइट में एक सांप देखा गया। सांप फ्लाइट के ओवरहेड लगेज बिन में था। जिसे देखते ही फ्लाइट में अफरा तफरी मच गई। हालांकि बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने सांप को पकड़ लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
