वाराणसी में वरूणा नदी का जलस्तर घटा, ग्रामीण लौटे अपने घर, राहत के साथ सफाई का दौर शुरू

वाराणसी में वरूणा नदी का जलस्तर घटा, ग्रामीण लौटे अपने घर, राहत के साथ सफाई का दौर शुरू
वाराणसी जिले के हरहुआ में पिछले एक सप्ताह से वरूणा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित पिसौर सहित आसपास के सैकड़ों गांवों में अब राहत की सांस ली जा रही है। नदी का जलस्तर देर रात से घटने लगा है और अब अधिकांश गांवों में पानी पूरी तरह उतर चुका है। इससे ग्रामीण अपने-अपने घरों को लौटने लगे हैं।

बाढ़ के कारण ग्रामीणों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना पड़ा था। पिसौर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी खेतों और घरों में भर गया था,जिससे भारी नुकसान हुआ। अब जब जलस्तर कम हो गया है, तो लोग अपने घरों की सफाई में जुटे हुए हैं।

सच्चिदानंद जो भवानीपुर गांव में वरुणा नदी किनारे रहते हैं, उन्होंने ने बताया,मेरा घर पूरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गया था। हम लोग गांव छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे। अब पानी तो उतर गया है, लेकिन घरों में कीचड़, गंदगी और दुर्गंध फैली हुई है। कई जगहों पर जीव-जंतु भी दिख रहे हैं। सफाई के बाद अगर तेज धूप निकली, तो हालात जल्दी सुधर सकते हैं।”

वहीं शहाबुद्दीनपुर और चमाव गांव के लालजी और वीरेंद्र यादव ने बताया कि बाढ़ तो उतर गई है, लेकिन किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।

“हमारे खेतों में धान की नर्सरी लगी थी, जो बर्बाद हो गई है। अब शायद समय नहीं बचा है कि दोबारा रोपाई की जा सके। उम्मीद है कि जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था हो जाए और खाने के लिए कुछ अनाज मिल जाए।”

प्रशासन की ओर से राहत व पुनर्वास कार्यों की अब आवश्यकता है, ताकि प्रभावित लोग जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti