जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ितों के साथ ही साथ मवेशियों का भी रख रही है ध्यान

बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत किट के साथ ही मवेशियों के लिए भूसा एवं चारा की भी कराई गई है व्यवस्था

शुक्रवार को लगभग एक हजार लोगों को राहत किट वितरित किए गए, अब तक लगभग 4000 से अधिक लोगों को राहत की उपलब्ध कराया जा चुका हैं

बाढ़ से प्रभवित मवेशीयों हेतु अब तक कुल 6017 कुंतल भूसा का वितरण किया गया है

बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे व्यक्तियों को अब तक 99763 पैकेट लंच, 15166 केला, 8872 पैकेट दूध, 3382 पैकेट ओआरएस, 41645 टेबलेट क्लोरिन आदि का वितरण किया गया

गंगा नदी का जलस्तर 02.00 से0मी0 प्रति घण्टे की दर से घट रही है

वर्तमान में 22 बाढ़ राहत शिविर क्रियाशील है, जिनमे लगभग 979 परिवार के 4599 लोग निवास कर रहे हैं

    वाराणसी। जनपद में गंगा नदी का जलस्तर केद्रीय जल आयोग के अनुसार 08 अगस्त शुक्रवार की सायं 06:00 बजे 70.24 मीटर है, जिसमें 02.00 से0मी0 प्रति घण्टे की दर से कमी दर्ज की जा रही है। जनपद वाराणसी में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर, खतरे का बिन्दु 71.26 मीटर एवं अधिकतम जलस्तर 73.90 मीटर (वर्ष 1978) है। इस वर्ष गंगा नदी का अधिकतम जलस्तर 72.23 मीटर 05 अगस्त को रहा है।
    जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशानुसार ऐसे परिवार जिनकी आजीविका बाढ़ के कारण प्रभावित हो गई उन परिवारों को बाढ़ राहत शिविर में लाया गया है, जहां उन्हें प्रातः नास्ता, बच्चों व वृद्ध को दूध व केला, दोपहर व रात में कम्युनिटी किचन के माध्यम से ताज़ा/गर्म भोजन दिया जा रहा है, सोने के लिए साफ गद्दे, पिने के लिए शुद्ध पेयजल, प्रकाश, फॉगिंग, स्वच्छ शौचालय आदि का प्रबंध किया गया है। बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के निवास करने हेतु जनपद में कुल 46 बाढ़ राहत शिविर स्थापित किया गया है। वर्तमान में  22 बाढ़ राहत शिविर क्रियाशील है, जिनमे लगभग 979 परिवार के 4599 लोग निवास कर रहे हैं। जनपद में बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित व्यक्ति/परिवारों को बाढ़ राहत किट, मवेशियों हेतु भूसा, पेयजल आदि का वितरण जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधिगणो की उपस्थित में निरंतर किया जा रहा हैं।
     जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को बराबर राहत सुविधा मुहैया कराई जा रही है। नगर व ग्रामीणों में आज शुक्रवार को लगभग 1000 सहित अब तक लगभग 4000 से अधिक बाढ़ राहत किट का वितरण जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किया जा चूका है। बाढ़ से प्रभवित मवेशीयों हेतु अब तक कुल 6017 कुंतल भूसा का वितरण किया गया है। बाढ़ राहत शिविर में निवास कर रहे व्यक्तियों को अब तक 99763 पैकेट लंच, 15166 केला, 8872 पैकेट दूध, 3382 पैकेट ओ0आर0 एस0, 41645 टेबलेट क्लोरिन आदि का वितरण किया गया है। बाढ़ से आम जनमानस की सुरक्षा के उद्देश्य से जिला प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी, जल पुलिस को तैनात किया गया है। बाढ़ से प्रभावित ऐसे परिवार जो प्रभावित हैं लेकिन उनको बाढ़ राहत किट प्राप्त नही हुआ है, वह अपने क्षेत्र में बने बाढ़ राहत शिविर पर सम्पर्क स्थापित कर बाढ़ राहत किट प्राप्त कर सकते हैं अथवा बाढ़ कण्ट्रोल रूम के 0542-2508550, 2504170, 9140037137 व 1077 फ़ोन नंबर पर सम्पर्क कर सहयोग लें सकते हैं।
खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti