विकसित उन्नतप्रजातियों के बारे में किसानों को दी गई जानकारी,बैगन की उत्तम किस्मों के पौधे किए गए वितरण

खबर को शेयर करे

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डॉ. राजेश कुमार तथा अनुसूचित जाति उप-योजना के संयोजक डॉ नागेंद्र राय के दिशा-निर्देशन में चंदौली जिले के हिनौता एवं जसुरी ग्राम के अनुसूचित जाति के किसानों को खरीफ सब्जियों के बारे में संस्थान के वैज्ञानिकों डॉ त्रिभुवन चौबे,डॉ विनोद कुमार सिंह एवं डॉ अर्चना सान्याल द्वारा सब्जियों की विकसित उन्नत प्रजातियों एवं तकनीकों के बारे में किसानों को जानकारी प्रदान की गई। साथ ही बैगन की उन्नत किस्मों काशी उत्तम एवं काशी विजय तथा सहजन की किस्म पीकेएम-1 के पौधों का वितरण कृषि विज्ञान केंद्र,चंदौली पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

वही इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र रघुवंशी,डॉ मनीष सिंह,डॉ अमित सिंह,डॉ प्रतीक,श्री रवींद्र कुमार वर्मा,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  सेवापुरी ब्लॉक क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 96 हजार फलदार,छायादार पौधारोपण के साथ साथ समूह की महिलाओं को वितरण किया गया पेड़
Shiv murti
Shiv murti